नगर निगम में मतदान की प्रक्रिया शुरू, डाक मतपत्रों से डाले जा रहे वोट

नगर निगम में मतदान की प्रक्रिया शुरू, डाक मतपत्रों से डाले जा रहे वोट

  •  
  • Publish Date - December 20, 2019 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले रायपुर नगर निगम में डाकमत पत्रों से वोट डाले जा रहे हैं। निगम में 1110 कर्मियों ने डाक मत पत्र के लिए आवेदन किया था। वहीं 21 दिसंबर शनिवार को होने वाली वोटिंग की तैयारियां पूरी हो गई हैं। निगम के 70 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव की सामग्री एनआईटी सेजबहार से बांटी जा रही है।

पढ़ें- इंडिगो की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट आज रद्द, ट्रैफिक जाम के चलते 19 फ्लाइट्स हैं कैंसिल

प्रत्याशियों के बूथ एजेंटों को सुबह 7 बजे से बुलाया गया ताकि वे वहां की तैयारी और डेमो देख सकें। मतदान के बाद सभी मतपेटियों को सील करने के बाद शाम को ही एनआईटी के स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया जाएगा। इस बार मत पत्र से चुनाव होने की वजह से माना जा रहा है कि मतपेटियां जमा करने में रातभर का समय लग जाएगा। मतदान सामग्री बांटने के लिए पंडालों में जोनवाइज व्यवस्था की गई है जिस जोन में जिसका वार्ड है वो उसी काउंटर में जाकर मतदान सामग्री ले सकेगा।

पढ़ें- नर्सों की फेयरवेल पार्टी में सिविल सर्जन ने जमकर किया डांस.. वीडियो.

किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इस प्रशासन के अफसर वहां पूरे समय मौजूद रहेंगे। मतदान सामग्री के वितरण व्यवस्था की जांच के लिए कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने अफसरों के साथ सेजबहार का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था संबंधित कई तरह के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने साफ कर दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही इस काम में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारियों को तय समय में सभी काम निपटाने होंगे।

पढ़ें- मनरेगा, आजीविका मिशन, आवास योजना और पीएमजीएसवाई में छत्तीसगढ़ को 22…

नर्सों की फेयरवेल पार्टी में सिविल सर्जन का डांस वीडियो वायरल