Home » City » Polling campaign for Thama by-election, polling for 28 assembly seats in Madhya Pradesh and one assembly seat in Chhattisgarh on November 3
थमा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान, मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को है मतदान
थमा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान, मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को है मतदान
Publish Date - November 1, 2020 / 12:58 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST
भोपाल/रायपुर: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज उपचुनाव के प्रचार के लिए अंतिम दिन था। दोनों राज्यों में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शाम 6 बजे के बाद थम गया है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे। सभी प्रकार की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि, दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से होने वाले चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई।
बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों और छत्तीसगढ़ की एक मात्र मरवाही सीट पर उपचुनाव है। प्रचार के अंतिम दिन तक भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरजोर ताकत झोंकी है। गोरतलब है कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी।