शिक्षक भर्ती को लेकर गरमाई सियासत, रमन सिंह के ट्वीट पर मंत्री अकबर बोले- स्कूल खोलेंगे तब ज्वॉइनिंग दे दी जाएगी

शिक्षक भर्ती को लेकर गरमाई सियासत, रमन सिंह के ट्वीट पर मंत्री अकबर बोले- स्कूल खोलेंगे तब ज्वॉइनिंग दे दी जाएगी

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। रमन सिंह ने ट्वीट किया कि विज्ञापन और बयानों में 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती हो गई है, तो फिर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं वो कौन हैं? युवा जूता पालिश और मुंडन कराकर हक के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन सरकार को अब कुछ सुनाई नहीं देता।

Read More: सीएम तीरथ रावत ने रात 9.30 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं इस्तीफे का ऐलान

इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अभी तक नियुक्ति नहीं होना इन लोगों के साथ खिलवाड़ है युवाओं के साथ खिलवाड़ है। बीजेपी नेताओं के बयान पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने पलटवा किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। वहीं, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि जब स्कूल खोलेंगे तब ज्वॉइनिंग दे दी जाएगी।

Read More: लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, प्रदेश में आज हुए 54 मरीज स्वस्थ