अपने ही थाने में कैदी बनकर रह गए पुलिसवाले, बाहर निकलते ही बगुला कर देता है यूनिफॉर्म पर वीट

अपने ही थाने में कैदी बनकर रह गए पुलिसवाले, बाहर निकलते ही बगुला कर देता है यूनिफॉर्म पर वीट

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 09:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

डिंडौरी । जिले के समनापुर थाना में पुलिस बगुलों के आतंक से परेशान हैं। दरअसल थाना परिसर में मौजूद पेड़ों में हजारों की तादात में बगुला पक्षियों ने अपना आशियाना बना रखा है। जिसके कारण थाना परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है।

ये भी पढ़ें- जिसके जिगर में दम हो.. वो ही कर सकता है, रमन के बयान पर पलटवार

बगुलों के वीट की दुर्गंध के चलते फरियादी थाना परिसर के अंदर आने से कतराते हैं तो वहीं पुलिसकर्मियों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने बताया की बगुलों को भगाने के लिये कई तरह के प्रयास भी किये गये लेकिन वे यहां से हटने को बिलकुल भी तैयार नहीं हैं ।

ये भी पढ़ें- मेकअप करा रही दुल्हन की गला रेतकर हत्या, अज्ञात आरोपी ने दिया सनसनी…

थाना आने जाने के दौरान बगुलों के कीट गिरने से उनकी ड्रेस ख़राब हो जाती है। एवं गंदगी एवं दुर्गंध के चलते पुलिसकर्मी न चैन की नींद सो पाते हैं और न भोजन कर पाते हैं।