रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर के एक दवाखाना की आड़ में शराब बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बीएएमएस डाक्टर के क्लीनिक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मामले में पुलिस ने डॉक्टर सहित दो खरीददारों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रायपुर के तरूण नगर इलाके में सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को बीएएमएस डॉक्टर खोडस वर्मा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर दवाखाना की आड़ में अवैध रूप से शराब बेच रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने साढ़े 5 लीटर शराब भी जब्त किया है। मामले में डॉक्टर खोडस वर्मा ने बताया कि पहली बार शराब बेचने के लिए लाया था। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि डॉक्टर शराब कहां से और किससे लाया था।
इधर देवेंद्र नगर पुलिस ने फोकट पारा स्थित मनोकामना शिव मंदिर से 17 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा है। हालांकि शराब किस व्यक्ति ने रखा है। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शराब चुनाव के दौरान वोटरों को बांटने के लिए लाई गई थी। पकड़ी गई अंग्रेजी शराब चंड़ीगढ़ से मंगवाई गई थी।