लॉकडाउन में लाखों का जुआ, फार्म हाउस में दबिश देकर पुलिस ने जब्त किया 41 लाख, 5 लग्जरी वाहन और.. 11 जुआरी गिरफ्तार

लॉकडाउन में लाखों का जुआ, फार्म हाउस में दबिश देकर पुलिस ने जब्त किया 41 लाख, 5 लग्जरी वाहन और.. 11 जुआरी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

महासमुंद। जिला पुलिस ने नेचर बास्केट फार्म हाउस दबिश देकर 11 जुआरियों को दबोचा है। पुलिस ने मौके पर 41 लाख रुपए समेत 5 लग्जरी वाहन और 12 नग मोबाइल बरामद किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read More News: 25 मई से ऑनलाइन होगी स्नातक और स्नाकोत्तर के फाइनल ईयर की परीक्षाएं, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना

उल्लेखनीय है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसके चलते सब कुछ बंद है, वहीं कई लोग ऐसे भी है जो लॉकडाउन के नियमों को लेकर जमकर लापरवाही बरत रहे हैं। इसी क्रम में महासमुंद में जुआ का बड़ा खुलासा हुआ है।

Read More News: राहुल देव शर्मा होंगे नये विधानसभा CSP, नया संभाग बनने के बाद हुई पहली पदस्थापना, आदेश जारी

पुलिस ने यहां नेचर बास्केट फार्म हाउस में छापामार कर लाखों के जुए का खुलासा किया है। पुलिस ने 11 जुआरियों से 41 लाख 24 हजार 705 रुपए जब्त किए हैं। इसके साथ ही 5 लग्जरी वाहन, 12 नग मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है।

Read More News: अपनों पे सितम! साहबजी ये ठीक नहीं…छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारी अपने ही सीनियर अफसर और विभाग के

जानकारी के अनुसार 11 जुआरी महासमुंद, ओडिशी, रायपुर, दुर्ग के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर तेंदुकोना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read More News: सुसाइड पर सवाल…मौत की मिस्ट्री! सोनिया की जिंदगी में सब कुछ ठीक था तो फिर सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया ?