रायपुर: खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरा स्केच जारी किया है। बताया जा रहा है कि घटना के चश्मदीद 11 साल के बच्चे के आधार पर पुलिस ने तीसरा कलर स्केच जारी किया है। बता दें कि मामले में आरोपी का दो स्केच पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं, दुर्ग पुलिस ने आरोपी पता बताने वाले के लिए 10 हजार रुपए ईनाम का भी ऐलान किया है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि हादसे में स्वर्गीय बालाराम सोनकर के परिवार के बचे 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। चार बच्चों के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट की जाएगी। बच्चों के लालन पालन के लिए एक लाख रुपए परिजनों को दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने माता-पिता,बेटा-बहू यहां तक की पोते पर भी जानलेवा हमला कर दिय, जिससे उनकी मौत हो गई। 5 लोगों के परिवार में अब सिर्फ 11 साल का एक बच्चा ही जीवित है, जो कि इस सनसनीखेज हत्याकांड का इकलौता गवाह है। पुलिस ने अब तक एक संदिग्ध समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उसके पास अब तक कुछ ठोस नहीं लगा है।
Read More: साईबाबा मंदिर में भीषण आगजनी, झुलसकर तीन लोगों की मौत