देर रात हुक्का बार में पुलिस की दबिश, 20 नाबालिग मिले संदिग्ध हालत में, नशीली सामाग्री जब्त

देर रात हुक्का बार में पुलिस की दबिश, 20 नाबालिग मिले संदिग्ध हालत में, नशीली सामाग्री जब्त

  •  
  • Publish Date - January 10, 2020 / 02:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की डीडी नगर पुलिस ने गुरुवार देर रात इलाके के एक हुक्का बार में दबिश दी। यहां पुलिस की टीम ने 20 नाबालिगों को हुक्का पीते रंगेहाथों दबोचा है। दबिश के दौरान पुलिस को टीम को मौके से भारी मात्रा में हुक्के समेत नशीले तम्बाकू भी मिले हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हुक्का बार को सील कर दिया है साथ ही मालिक को हिरासत में लेकर पूछाताछ की जा रही है।

Read More: पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, दो बदमाशों ने रास्ता रोककर हॉकी स्टिक से बेरहमी से पीटा

मिली जानकारी के अनुसार डीडी नगर पुलिस ने गुरुवार रात रायपुरा चौक स्थि​त बज्ज कैफे हुक्का बार पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस वहां का नाजारा देखकर हैरान रह गई। बार में 20 से अधिक नाबालिग हुक्का पी रहे थे। वहीं, पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में हुक्का और नशीले तंबाकू भी ज्ब्त की है। हैरान करने वाली बात यह है कि हुक्का बार के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी मालिकों के हौसले बुलंद हैं। वे लगातार नाबालिगों को नशे की जद में धकेलने में लगे हुए हैं।

Read More: वेतनमान का लाभ ना देने पर दो IAS खिलाफ जमानती वारंट जारी, हाईकोर्ट ने इस विभाग के कर्मचारियों के पक्ष में सुनाया फैसला

हिरासत में बार मालिक
दबिश के बाद पुलिस ने हुक्का बार के मालिक को हिरासत में ले लिया है। हुक्का बार के मालिक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर नाबालिगों को हुक्का पीते पकड़े जाने के बाद पुलिस बार मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Read More: चुनाव चिन्ह वितरण के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद दो उम्मीदवार फिर आजमा रहे किस्मत

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
बताया गया कि स्थानीय लोगों से लंबे समय से रायपुरा चौक स्थि​त बज्ज कैफे में नाबालिगों को नशे की सामाग्री परोसने और हुक्का पिलाए जाने को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बार को सील कर दिया है।

Read More: डिफेंस क्लस्टर को मंजूरी दिए जाने की कांग्रेस राज्यसभा सांसद के ट्वीट पर रक्षामंत्री ने जताया आश्चर्य ! बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने साधा तन्खा पर निशाना