रायपुर: कांग्रेसी कार्यकर्ता को ब्लैकमेल करने वाले गिरफ्तार आरोपी फिरोज सिद्दीकी समेत उसके 2 गुर्गो के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश किया है। रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने करीब 200 पन्नो के चालान में फिरोज सिद्दीकी उसके भाई रईस सिद्दीकी और उसके खानसामा मोहन उर्फ मोनू यादव के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चालान पेश किया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता पप्पू फरिश्ता ने पिछले दिनों सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत की थी कि ऑडियो रिकार्ड के जरिए फिरोज सिद्दीकी और उनके गूर्गे करोड़ों रूपए की मांग कर रहे हैं। अपने शिकायती पत्र में फिरोज ने यह भी कहा था कि वे 40 लाख रुपए का भुगतान भी कर चुके हैं। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फिरोज के कटोरा तालाब स्थित फ्लैट और उसके कई ठिकानो पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में पेनड्राइव सीपीयू और कई रिकार्डिग उपकरण जब्त किए थे। साथ ही उसके भाई रईस सिद्दीकी समेत दिल्ली से उसके राजदार खानसामा मोहन यादव उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था। पुलिस इस मामले में फिरोज के एक और फरार राजदार फकरू की तलाश में जुटी है।