भोपाल। नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार प्यारे मियां को आज कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने प्यारे मियां की पुलिस रिमांड पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। वहीं उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया।
Read More News: गोधन न्याय योजना समेत अन्य विकास कार्यों को लेकर सीएम भूपेश ने कलेक्टरों से की चर्चा
बता दें कि एसआईटी की टीम ने श्रीनगर से प्यारे मियां को गिरफ्तार कर किया था। भोपाल पहुंचपने पर अदालत में पेश किया था। कोर्ट ने पुलिस को प्यारे मियां की 5 दिनों की रिमांड दी थी। वहीं आज रिमांड खत्म होने के बाद फिर से पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Read More News: सिंधिया- दिग्विजय सिंह समेत राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से चार सांसदों ने ली शपथ
पुलिस ने कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड दिए जाने की मांग की थी। वहीं प्यारे मियां के वकील ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने की मांग की थी। अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस फिर से रिमांड पर उससे पूछताछ करेगी।
Read More News: नाबालिग सर्वेंट का दैहिक शोषण करने वाले एसआई के बर्खास्तगी के आदेश, सीएम ने कहा- विभागीय जांच की भी जरुरत नहीं