अपहरित कथावाचक को पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपियों ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती

अपहरित कथावाचक को पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपियों ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती

  •  
  • Publish Date - June 20, 2020 / 01:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भिंड। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भिंड में अपहरित किए गए पंडित सतीश शर्मा को ग्वालियर के शताब्दी पुरम से मुक्त करा लिया गया है।

ये भी पढ़ें- दुनिया के अमीर लोगों की सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी, जियो बनी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी

भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। एसपी मनोज सिंह ने अपहरित किए गए कथावचाक को मुक्त कराने के लिए एएसपी संजीव कंचन के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई थी ।

ये भी पढ़ें- अवैध खनन के मामले में लापरवाही बरतने के चलते इंदौर खनिज अधिकारी का ट्रांसफर, पूर्व मंत्री के

बता दें कि तीन दिन पूर्व भिण्ड के पिपरसाना गांव से कथा कराने के लिए पंडित का अपहरण हुआ था। आरोपियों ने फोन कर 30 लाख की फिरौती मांगी थी।