धमतरी: जिले के कई इलाकों में फर्जी नक्सली बनकर पैसे वसूलने वाले आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। इस बात की पुष्टि बुधवार को जिले के एसपी बीपी राजभानू ने की है। बता दें कि जिले के सिहावा इलाके में एसबीआई के रॉबिन लकड़ा सहित तीन लोगों ने फर्जी नक्सली बनकर ठेकेदार से पैसे वसूले थे, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मछली ठेकेदार से फर्जी नक्सली बनकर वसूली करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। बताया गया कि तीनों युवकों ने मछली ठेकेदार को धमकी देकर 60 हजार रुपए की वसूली की थी। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी इस बात का खुलासा करने से बच रहे थे कि इस कारनामे में पुलिसकर्मी भी शामिल था, लेकिन आज एसपी बीपी राजभानू ने इस बात की पुष्टि कर दी है।