चोर को पकड़वाने में Tik Tok ने की पुलिस की मदद, चोरी के मोबाइल पर वीडियो देखकर आरोपी की हुई पहचान

चोर को पकड़वाने में Tik Tok ने की पुलिस की मदद, चोरी के मोबाइल पर वीडियो देखकर आरोपी की हुई पहचान

  •  
  • Publish Date - July 31, 2019 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रतलाम: इन दिनों सोशल मीडिया, खासतौर पर टिक टॉक की लत का हर कोई शिकार है। वहीं, टिक-टॉक की इसी लत ने एक पेशेवर चोर गिरोह को पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया। रतलाम के जीआरपी थाने का यह रोचक मामला है। यहां एक चोर को अपने टिक-टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करना भारी पड़ गया। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने इस टिक-टॉक प्रेमी चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Read More: EOW का बिल्डर राकेश पांडेय के दफ्तर पर छापा, रेखा नायर के खाते से बिल्डर और उसकी पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर

मिली जानकारी के अनुसार यह शातिर चोर का नाम मुकेश है जो अपनी पूरी गैंग के साथ गाजियाबाद से अपना पूरा नेटवर्क संचालित करता है। यह गैंग मुंबई से दिल्ली के बीच ट्रेनों के मुसाफिरों को अपना शिकार बनती थी। ये बदमाश यात्रियों के मोबाइल और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे। लेकिन मुकेश को चोरी के मोबाईलों में टिक- टॉक बनाने की आदत भारी पड़ गई। मुकेश ने टिक-टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया तो सायबर सेल ने उन्हें ट्रेस कर उनके ठिकाने से धरदबोचा। पुलिस ने इस शातिर चोर के पास से 10 मोबाइल सहित 2 लाख रूपए का सामान भी बरामद किया है।

Read More: सुपर 30 की सक्सेस के बाद ऋतिक रोशन के सितारे बुंलदियों पर, जल्द शुरु करेंगे कृष 4 की शूटिंग

दरअसल मुकेश ने हर बार यात्रियों के मोबाईल चुराए से ही टिक-टॉक विडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर करता था। चोरी के मोबाईलो में हर बार एक ही शख्स का विडियों देखकर पुलिस कि शक कि सुई भी इस शक्स कि ओर बढी। जिसके बाद सायबर सेल ने जांच की तो टिक-टॉक प्रेमी चोर की सारी हकीकत सामने आ गई। मुकेश और उसकी पूरी टीम ही ट्रेन से यात्रियों का सामान चुराने वाली गैंग निकली। जिन पर रतलाम और उज्जैन जीआरपी में आधा दर्जन मामले दर्ज है। बहरहाल रतलाम की जीआरपी पुलिस इस रोचक टिक-टॉक गैंग के दूसरे साथियो की तलाश में जुटी है।

Read More: सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेजों को किया ऑटोनोमस घोषित

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hWg_c3Oxf3w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>