कवर्धा: कुकदूर थाना क्षेत्र पुलिस ने छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी करने वाले चार युवकों को धर दबोचा है, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस की टीम ने 3 लग्जरी वाहनों से 155 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुकदूर पुलिस को लंबे समय से इलाके में शराब तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को घेराबंदी करने वाले 4 तस्करों को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए चारों तस्कर हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों कारों से 155 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
Follow us on your favorite platform: