दंतेवाड़ा: आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोढ़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईपीसी की धारा 151 के तहत सोनी सोढ़ी की गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि पालानार में गिरफ्तार ग्रामीणों की रिहाई को लेकर सोनी सोढ़ी सभा कर रही थी, जबकि प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। फिलहाल सोनी सोढ़ी पुलिस हिरासत में है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सोनी सोढ़ी ने प्रशासन से पालनार में सभा की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी। वाबजूद इसके सोनी सोढ़ी गिरफ्तार ग्रामीणों की रिहाई के लिए सभा कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की एसडीएम लिंगराज सिदार ने पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रामीणों को वापस भेज दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में रखने सोढ़ी को अभी भी पुलिस कस्टडी में रखा गया है।
Read More: दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग आत्महत्या करने सीएम हाउस पहुंची, पुलिस पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
क्या है धारा 151
यह धारा शांतिभंग की आशंका में इस्तेमाल की जाती है। यदि मारपीट के मामलों में चिकित्सीय परीक्षण में गंभीर प्रकृति की चोट या हथियार के इस्तेमाल की बात आती है तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फिर से गिरफ्तारी होती है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bsZwQUT2SWY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>