रायपुर: कोरोना काल में आपदा को अवसर बनाने के नाम पर जमकर सियासत हो रही है। लेकिन शुक्रवार को राजधानी रायपुर में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने लॉकडाउन के समय को अवसर में बदला है। जी हां तेलीबांधा पुलिस ने आज एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लॉकडाउन के दौरान घूम-घूमकर शराब बेच रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने 8 बोतल शराब और 12 केन महंगी बियर भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बाइक में घूम घूमकर शराब बेचने वाले रजत लूला को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आपदा को अवसर में बदलते हुए लॉकडाउन में कई गुना महंगी रेट में शराब बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 बोतल शराब और 12 कैन महंगी बिसर जब्त की है।
Read More: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया हमला, कहा- नए कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बनाएंगे