चिटफंड कंपनी की ठगी, पुलिस ने एक डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, दो फरार
चिटफंड कंपनी की ठगी, पुलिस ने एक डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, दो फरार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्योर मार्ट चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में पुलिस ने एक एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि 2 आरोपी फरार हैं। इन आरोपियों ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी।
बताया जा रहा है कि ये आरोपी चिटफंड कंपनी का संचालन कर रहे थे। इन लोगों ने पहले कंपनी का नाम स्योर हेल्थ रखा था और बाद में नाम बदलकर स्योर मार्ट रखा लिया था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ग्राहकों को रोजाना फायदे में से 2 फीसदी तक का हिस्सा देने का वादा उन्हें ठगा था। मामले में 3 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप है।
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, कहा- अगर आपको अली से है आस तो हमें भी बजरंगबली पर है विश्वास
तीनों आरोपी कंपनी के डायरेक्टर थे और इनके नाम राजेश मिश्रा, दीनदयाल सोनी और प्रफुल्ल कुमार चौधरी बताए जा रहे हैं। इसमें से पुलिस ने प्रफुल्ल कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है। कंपनी की राज्य में 9 ब्रांच होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपनी कंपनी में काम करने वालों को ही झांसा देकर उनसे भी रकम निवेश करवाई थी।

Facebook



