रायपुर: राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों से बीती रात लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि 5 आरोपी अभी भी फरार हैं। बता दें कि सभी खिलाड़ी विशाखापट्टनम पैसेंजर से वापस लौट रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जीआरपी की टीम पूछताछ कर रही है। शरुआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि शाम तक जीआरपी पुलिस आरोपियों के कारनामों का खुलासा कर सकती है।
गौरतलब है कि महासमुंद से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों पर बीती रात अज्ञात लोगों ने हमला कर लूटपाट किया था। खिलाड़ियों ने बताया कि आरोपियों ने बहाने से खिलाड़ियों से मारपीट शुरू की और अचानक से दो लड़कों के जांघ और कूल्हों पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद एक आरोपी ने युवक के छाती पर पिस्तौल टीका कर मोबाइल और पैसा मांगा, विरोध करने पर उसके सिर पर लाठी से एक के बाद एक 3 वॉर किए। इस घटना को लेकर बोगी में चीखपुकार मच गई। इस दौरान कोई यात्री खिलाड़ियों की मदद करने नहीं आया। मोबाइल और पैसा छीनने के बाद जब कुछ देर में ट्रेन छूटने लगी तो आरोपी मौके का फायदा उठाकर सभी भाग निकले।