हाइवे में पुलिस और आर्मी जवान के बीच हाथापाई, जाम में घंटों देर तक फंसी रही एंबुलेंस.. देखिए

हाइवे में पुलिस और आर्मी जवान के बीच हाथापाई, जाम में घंटों देर तक फंसी रही एंबुलेंस.. देखिए

  •  
  • Publish Date - December 10, 2019 / 03:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रीवा, मध्यप्रदेश। पुलिस और आर्मी जवान के बीच मामूली विवाद पर सरेराह जमकर मारपीट हो गई। मउगंज के चाक मोड़ के पास हुए इस विवाद और मारपीट के कारण घंटों देर तक एंबुलेंस जाम में फंस रही। 

पढ़ें- राज्यपाल के पास नहीं होगा कुलपति चयन का अधिकार, शीतकालीन सत्र में पेश होगा संशोधन विधेयक

चाक मोड़ के पास आर्मी जवान और पुलिस वाहन की मामूल ठोकर के बाद दोनों के बीच में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई। इस बीच आर्मी के जवान वीरेश कुमार सेन ने अपनी कार को बीच सड़क में आड़ा खड़ा कर दिया जिससे घंटों देर तक आवागमन बाधित रहा।

पढ़ें- सरकारी और रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार की सौगात, गंभीर बीमारियों क…

घंटों तक चले इस हाईप्रोफाइल ड्रामे में मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, आवागमन बाधित होने के कारण मरीज को पैदल ही अस्पताल पहुंचाना पड़ा, जबकि एंबुलेंस को वापस दूसरे रास्ते से लौटना पड़ा, कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत करा लिया गया है।

पढ़ें- MPPSC 2019 में एक साल की अतिरिक्त छूट, सामान्य प्रशासन विभाग ने जार…

न पंडित न बैंडबाजा, संविधान की शपथ लेकर शादी