PM आवास योजना में करोड़ों की ठगी करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक महिला सहित तीन फरार

PM आवास योजना में करोड़ों की ठगी करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक महिला सहित तीन फरार

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर: राजधानी में एक बार फिर से BSUP और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के नाम पर सौ से अधिक परिवारों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी धर दबोचा है। वहीं, एक महिला सहित तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी ए.रविराव को गिरफ्तार किया है। जबकि सुनील नायक,प्रीति नायक और अजय कुमार अभी फरार हैं। बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार रात ए.रविराव, सुनील नायक,प्रीति नायक और अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

Read More: अनोखी चोरी! आलमारी से चोरी हुए ढाई लाख रुपए और जेवरात, अगले दिन सुबह घर के दरवाजे पर बंद बोरी में रख गए चोर, पुलिस भी हैरान

दरसअल चारों आरोपियों ने मिलकर 100 से अधिक परिवारों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। बताया गया कि गैंग के लोगों ने न सिर्फ गरीबों से मकान बुक करने के नाम पर 25 हजार रुपए जमा करवाए। बल्कि अवंति विहार के पीछे विजय नगर में सौ से अधिक परिवारों से सवा-सवा लाख रुपए भी जमा करवा लिए। ठगी का आकंड़ा लगभग 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

Read More: 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! घर में काम करने वाली लड़की को अकेला पाकर युवक ने बनाया हवस का शिकार

तीन पुरुष और एक महिला वाले इस गैंग ने निगम का नाम इस्तेमाल कर रायपुर के अंवति विहार, सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी के सैकड़ों गरीब परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान दिलाने के नाम पर सवा-सवा लाख रुपए लेकर करोड़ों की ठगी की है।

Read More: Railway Apprentice: रेलवे में 374 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं मेरिट के आधार पर होगा चयन, आवेदन की आखिरी तारीख आज

ठगी के लिए गैंग ने नगर निगम जोन 4 की फर्जी रसीद और लैटर पैड भी छपवा लिए फर्जी साइन और लैटर से लोगों को नोटिस भेजकर उनसे पैसे जमा करवा लिए। इतना ही पैसा लेने के बाद ठगों ने परिवारों को जगह-जगह खाली पड़े निगम के BSUP मकानों में शिफ्ट भी करवा दिया, कुछ को तो ताला तोड़कर मकान में शिफ्ट होने तक कह दिया। उधर ठगों ने और पैसा देना या तीन दिन में मकान खाली करने का नोटिस दिया। नोटिस मिलने के बाद परिवारों ने मिलकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Read More: अब 769 रुपए में मिलेगा एक गैस सिलेंडर, नहीं मिलेगी सब्सिडी ! जल्द करें ये काम