पीएम करेंगे छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संपर्क, ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के लिए तैयारियां पूरी
पीएम करेंगे छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संपर्क, 'मैं भी चौकीदार' अभियान के लिए तैयारियां पूरी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश में 500 जगहों पर मतदाताओं से जुड़ेंगे । डिजिटल तकनीक के सहारे मोदी 500 स्थानों में लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों से सीधे प्रसारण से जुड़ेंगे । इस कार्यक्रम के जरिए मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे । मैं भी चौकीदार अभियान के बारे में डिटेल जानकारी भी देंगे । बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने इसकी जानकारी मीडिया को दी।
ये भी पढ़ें- लेडी ड्रग इंस्पेक्टर पर दागी चार गोलियां, खुद को भी मारी गोली, दोनो…
छत्तीसगढ़ के सभी 29 जिलों में यह व्यवस्था की जाएगी। जिला कार्यालयों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे। चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिए करने और उनमें उत्साह भरने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । माना जा रहा है की कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिले सुझाव के आधार पर भाजपा अपनी चुनाव प्रचार की रणनीति भी तैयार करेगी ।

Facebook



