पीएम मोदी आज जारी करेंगे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का रिजल्ट, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कई शहरों का नाम सूची में शामिल, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम

पीएम मोदी आज जारी करेंगे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का रिजल्ट, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कई शहरों का नाम सूची में शामिल, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम

  •  
  • Publish Date - August 20, 2020 / 01:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल सेरेमनी के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों का ऐलान करेंगे। इस बार मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन नगर निगम, सिहोरा नगर पालिका और तीन नगर परिषदों शाहगंज, कांटाफोड़ और महू छावनी नगर परिषद को स्वच्छता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 752 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 6 मरीजों ने तोड़ा दम, 6236 हुई एक्टिव केस की संख्या

हालांकि अवॉर्ड की कैटेगरी का खुलासा समारोह के दौरान ही होगा, इधर, छत्तीसगढ़ के चार निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें अंबिकापुर नगर निगम, भिलाई नगर निगम, भिलाई-चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए अवॉर्ड मिलेगा।

ये भी पढ़ें- सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का

आपको बता दें स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश के 4 हजार दो सौ बयालीस शहरों ने भागीदारी की थी…वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम शिवराज इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे।