सागर: कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक दूल्हे की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना सागर जिले के रहली के ग्राम रामपुर की है, जहां मौत से गमगीन परिवार के घर के सामने ढोल बजाने पर विवाद हुआ और कुछ लोगो ने दूल्हे की पिटाई कर दी।
Read More: कोरोना ड्यूटी पर तैनात रहे 750 से अधिक शिक्षकों की मौत, 2845 टीचर हुए संक्र
घटनाक्रम के अनुसार रहली के रामपुर गांव में रहने वाले बलराम पटैल की शादी थी। रस्मों के तहत देवी पूजन के लिए ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हा मंदिर जा रहा था और गांव में ही मौत से गमगीन एक यादव परिवार के घर के सामने से गुजरा, तो लोगो ने ढोल बजाने से मना किया। उन्होंने उलाहना देते हुए कहा कि हमारे घर मे मौत हो गई है और तुम हमारे घर के सामने ढोल नगाड़े बजा रहे हो। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और कुछ युवकों ने दूल्हे की पिटाई कर दी। इस मारपीट के बाद दूल्हा बलराम अपने परिजनों के साथ रहली थाने पहुंचा और आरोपी चंदन और मुकेश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दूल्हे की शिकायत पर रहली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।