अलीराजपुर । मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2020 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 10 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया है। जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यार्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिेक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा।
पढ़ें- बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..क…
प्रथम चरण में चयनित उम्मीद्वारों का टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउण्ड भोपाल में दिनांक 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आयोजित किया जायेगा, जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यार्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिेक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते है।
पढ़ें- डेनिम जैकेट में बंगाली बाला राइमा सेन का बोल्ड लुक ..
उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 282 पदो हेतु पी.ई.बी. द्वारा 305988 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 179233 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 2845 अभ्यार्थियों को द्वितीय चरण हेतु क्वालिफाइड किया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिेक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है।शारीरिेक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाये जाने वाले अभ्यार्थियो में से पी.ई.बी. अंतिम चयन सूची जारी करेगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी।