ATM ब्लास्ट कर जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पाया गया था कोरोना पॉजिटिव

ATM ब्लास्ट कर जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पाया गया था कोरोना पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - August 23, 2020 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

दमोह। तीन जिलों में एटीएम ब्लास्ट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी देवेंद्र पटेल आखिरकार आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि आरोपी देवेंद्र पटेल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे हटा जेल से दमोह कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां से वह रात्रि में फरार हो गया था।

Read More News: कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की मांग, 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कल हो सकती है CWC की मीटिंग

वही उसी दिन से दमोह पुलिस की टीमें गठित कर दी गई थी। जिसके बाद उसी दिन से दमोह पुलिस लगातार ही छापामार कार्यवाही करते हुए,आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिले के देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगड में आरोपी के देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली।

Read More News:दो से अधिक संतान वाले सरकारी शिक्षकों की जाएगी नौकरी ! विधानसभा में सवाल लगाए जाने के बाद महकमे में हड़कंप

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी कोरोना पोजेटिव था और फरारी के दौरान आरोपी कहा कहा गया। किस किससे मिला जिसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। हलांकि दमोह पुलिस आरोपी देवेंद्र पटेल को दमोह लेकर पहुंच गई है। जिसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करते हुए छानबीन की जाएगी।

Read More News:Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान