दहशत ऐसी कि घर से बाहर निकलने से पहले लोग सोचते हैं सौ बार, अब तक दो दर्जन से अधिक मासूम बन चुके हैं शिकार

दहशत ऐसी कि घर से बाहर निकलने से पहले लोग सोचते हैं सौ बार, अब तक दो दर्जन से अधिक मासूम बन चुके हैं शिकार

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 01:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुरैना: भिंड-मुरैना एक दौर था जब लोग इस इलाके को डाकुओं के नाम से खौफ खाते थे, लेकिन इन दिनों मुरैना में लोग किसी और बात को लेकर डरे हुए हैं। लोग अपने घरों से बाहर निकलने तक के लिए सोच रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि बच्चों को स्कूल जाने तक के लिए सोचना पड़ रहा है।

Read More: दिल्ली प्रवास पर जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

दरअसल शहर के दत्तपुरा कलेक्टर बंगला इलाके में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। कुत्तों के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्तों ने अब तक 16 से अधिक बच्चों को शिकार बनाया है। सभी का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है, वहीं 3-4 बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Read More: केंद्रीय मंत्रालय की टीम ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, कॉमन रिव्यू मिशन के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचा है 3 सदस्यीय दल

कलेक्टर बंगला के सामने कुत्तों का आतंक
गौर करने वाली बात यह है कि कुत्तों का आतंक उस इलाके में जहां, जिला के सबसे बड़े अधिकारी यानी कलेक्टर का बंगला है। प्रशासनिक अधिकारी के घर के सामने कुत्तों का आतंक होना सोचने वाली बात है। वो भी तब, जब ये आवार कुत्ते लगातार मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं।

Read More: महिला पटवारियों का नक्शा बनाने के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, जांच के बाद होगी आरोपियों पर कार्रवाई, देखें वीडियो