गरीबों की गाढ़ी कमाई पर कुंडली मारकर बैठा है हाउसिंग बोर्ड, अपने ही पैसे के लिए लोग काट रहे चक्कर

गरीबों की गाढ़ी कमाई पर कुंडली मारकर बैठा है हाउसिंग बोर्ड, अपने ही पैसे के लिए लोग काट रहे चक्कर

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 05:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड प्रदेश के आम और गरीब लोगों की गाढ़ी कमाई पर कुंडली मारकर बैठा है। प्रदेश के हजारों मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों का करीब 8 करोड़ रुपए बोर्ड के पास है, लेकिन लोगों को अपने ही पैसे वापस लेने के लिए सालों से चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Read More: 1 हजार हिंदुओं के धर्मांतरण मामले में विदेशी फंडिग की जांच जारी, ED ने 6 स्थानों पर मारे छापे, ISI की संलिप्तता के मिले हैं सबूत

विडंबना ये है कि यदि आम लोग तय वक्त पर पैसा न जमा करें, तो उस पर तगड़ी पेनाल्टी लगाई जाती है, लेकिन आम लोगों का करोड़ों रुपया बोर्ड के पास पड़ा है। बोर्ड उस पर फूटी कौड़ी ब्याज भी नहीं देता।

Read More: निक्की बनकर नाबालिग को फंसाया, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, युवक की अम्मी ने भी दिया साथ

दरअसल, ये पैसे प्रदेश के उन गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ओर से बनाए गए मकान या दुकान खरीदने की कोशिश की थी। इन लोगों ने पंजीयन के लिए पैसे जमा किए थे। कई ने पंजीयन रद्द कर दिए थे।

Read More: जीपी सिंह के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 2 किलो सोना और 16 लाख रुपए बरामद, तीसरे दिन जारी है ACB, EOW की कार्रवाई