रायपुर: कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी आफिस का सर्वर गुरुवार को भी बीच-बीच में डाउन होता रहा। इसके चलते बिल और पेंशन भुगतान के लिए लोग परेशान होते रहे। इधर आबीसी की खबर के बाद कोष लेखा एवं पेंशन विभाग के संचालक महादेव कावरे ने रायपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस का दौरा किया। संचालक कावरे ने वहां निरीक्षण कर सर्वर डाउन होने के कारण की जानकरी जुटाई। बताया गया कि इसके लिए एनआईसी के अधिकारियों से चर्चा कर सर्वर दुरुस्थ करने के लिए कहा है। इसके अलावा ट्रेजरी आफिस के अधिकारियों को बिल भुगतान के लिए मेन्युअल काम करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
Read More: शुरू हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
बता दें कि IBC24 ने एक शिकायत के बाद ट्रेजरी ऑफिस के सर्वर डाउन होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कोष लेखा एवं पेंशन विभाग हरकत में आया। इधर कर्मचारी नेता का कहना है कि अगर सरकार शैडो सर्वर बना दें तो सर्वर डाउन होने के दौरान उसके माध्यम से पेंशन और बिल भुगतान किया जा सकता है। उनका आरोप है कि सर्वर डाउन होने की समस्या आम बात हो गई है, इसके बावजूद विभाग इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NhAvtFbIFxw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>