PCC चीफ मोहन मरकाम ने किया मताधिकार का प्रयोग, मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट

PCC चीफ मोहन मरकाम ने किया मताधिकार का प्रयोग, मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट

  •  
  • Publish Date - December 21, 2019 / 03:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

कोंडागांव: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही सुबह से ही मतदान केंद्रों तक मतादता पहुंचने लगे हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोंडागांव के एक मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ताया जा रहा है कि लोगों में शहर सरकार के चुनाव को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। इसके चलते लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर जमा होने लगे हैं। देखा जा रहा है कि महिलाएं इस चुनाव में वोटिंंग के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Read More: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध, भीड़ के पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू

बता दें कि आज पूरे प्रदेश के आम निर्वाचन वाले 151 और उपनिर्वाचन वाले दो नगरीय निकायों मतदान होना है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी कर ली है। सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 27 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 40 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More: कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन, भोपाल के अस्पताल में ली अंतिम सांस