देवास: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि एक तेज रफ्तार डंंपर की ठोकर से सोनकच्छ अनुविभाग में पदस्थ पटवारी की मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक अन्य पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से घायल महिला पटवारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका पर उपचार जारी है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतक का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र है, जहां सोनकच्छ अनुविभाग के पटवारी की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में सोनकच्छ पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में साथ बैठी महिला पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी मिलने से सासंद महेंद्र सिंह सोलंकी और अधिकारी घायल महिला पटवारी से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।