निजी स्कूलों में ​फीस वसूली को लेकर अगले हफ्ते बड़ी बैठक, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से की मुलाकात

निजी स्कूलों में ​फीस वसूली को लेकर अगले हफ्ते बड़ी बैठक, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर: कोरोना काल के बीच ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं। इस मामले को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने शुक्रवार को प्रमुख सचिव अलोक शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान विकास उपाध्याय ने विद्यार्थियों और उनके पालकों का पक्ष रखते नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही। बैठक के बाद यह तय किया गया कि अगले सप्ताह इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक होगी। 

Read More: मुझे समझ नहीं आता शादी की क्या जरूरत है? यह सिर्फ एक पार्टनरशिप…मुस्लिम महिला एक्टिविस्ट के बयान पर मचा बवाल

विकास उपाध्याय ने बताया कि निजी अस्पतालों की तरह निजी स्कूलों के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे। फीस निर्धारण को लेकर बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन होगा। जो स्कूल इसकी अवहेलना करेंगे उन स्कूलों की मान्यता समाप्त होगी। 

Read More: दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने खाद्य अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी की तलाश जारी