रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों से रोजाना नए मामलों की पुष्टि हो रही है। हालात को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की मांग उठने लगी है। इन सब के बीच असम चुनाव में व्यस्त संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रदेश की जनता की चिंता जाहिर करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
Read More: मध्यप्रदेश में आज 12 कोरोना मरीजों की मौत, 3 लाख के करीब पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा
विकास उपाध्याय ने कहा है कि साथियों कोरोना संकट का ये कठिन समय है, प्रदेश की राजधानी रायपुर पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दूसरी लहर का असर देखने को मिला है। ऐसे समय में कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर ना हो, इस बात ध्यान रखने की जरूरत है। मेरी समस्त नागरिकों से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के ना निकलें।
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का प्रयास कर रही है। लेकिन हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 34 कोरोना मरीजों की मौत, 4617 नए संक्रमितों की पुष्टि
आप सभी से अपील है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वैकेसिनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं, तय सीमा में आने पर स्वयं अधिक से अधिक टिका लगाएं और अन्य को भी लगवाने हेतु प्रेरित करें। मैं इन दिनों राजनीतिक कार्य की वजह से असम में हूं, लेकिन जल्दी आप लोगो के आप लोगों की सेवा के लिए मौजूद रहूंगा। तब तक अपना ध्यान रखें और सुरक्षा मापदंड का पालन करें।
Read More: मां बनने वाली है एक्ट्रेस दीया मिर्जा, कुछ दिनों पहले ही वैभव रेखी के साथ लिए थे सात फेरे