संसद -विधानसभा सत्र टालना असंवैधानिक, वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद ने अमेरिका की संसद का दिया हवाला, कांग्रेस ने OBC आरक्षण पर सरकार से की मांग | Parliament - Legislative assembly session postponed unconstitutional Senior Advocate and Rajya Sabha MP cited US Parliament Congress demands from the government on OBC reservation

संसद -विधानसभा सत्र टालना असंवैधानिक, वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद ने अमेरिका की संसद का दिया हवाला, कांग्रेस ने OBC आरक्षण पर सरकार से की मांग

संसद -विधानसभा सत्र टालना असंवैधानिक, वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद ने अमेरिका की संसद का दिया हवाला, कांग्रेस ने OBC आरक्षण पर सरकार से की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 20, 2020 6:21 am IST

 जबलपुर। विधानसभा और संसद के सत्र टलने पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा  ने कहा कि कोरोनाकाल में संसद और विधानसभा के सत्र टालना असंवैधानिक है।

ये भी पढ़ें- सीएम हाउस में हरेली पर्व का उल्लास, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे कृषि उपकरणों की पूजा

संविधान के अनुच्छेद 85 और 174 का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि संसद या विधानसभा के 2 सत्रों के बीच का अंतर 6 महीने से ज्यादा नहीं हो सकता है।  राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कोरोना से जूझ रहे अमेरिका में वहां की संसद के काम करने का  हवाला देते हुए केंद्र और राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ये भी कहा कि राजनीतिक पार्टियां आपसी समझौते से भी सत्र को नहीं टाल सकती है।

ये भी पढ़ें- रायपुर और बिरगांव की सीमाएं सील करने के निर्देश, इस तारीख से घर से बाहर निकलें तो साथ

वहीं प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार से OBC आरक्षण को लेकर कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की मांग की है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्रियों ने ये मांग रखते हुए कहा कि आज हाइकोर्ट में 27 % OBC आरक्षण को लेकर सुनवाई होनी है । इसपर सरकार को मजबूती से पक्ष रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को जारी किए निर्देश, जीएसटी रजिस्टर्ड संस्थायों

बता दें कि OBC आरक्षण  को कमलनाथ सरकार में 14 % से बढ़ाकर 27% किया गया था। 27 % आरक्षण को खिलाफ हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगाई गई हैं ।