रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मनरेगा के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार किया है। मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि मोदी सरकार को आज मनरेगा की जरूरत मालूम हुई है, उन्हें मनरेगा की सार्थकता को स्वीकार करना चाहिए। बता दें कि संकट के सयम में छत्तीसगढ़ सरकार ने मनरेगा के जरिए प्रदेश के लाखों लोगों को रोजगार दिया है। लॉक-डाउन के मौजूदा दौर में इसने न केवल उनकी रोजगार की चिंता दूर की है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में परिवार के भरण-पोषण के लिए आर्थिक संबल भी प्रदान किया है।
Read More: देश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 14 दिन का होगा लॉकडाउन 4, राज्यों को निर्देश जारी
मनरेगा के तहत प्रदेश में सामुदायिक और व्यक्तिमूलक आजीवन संवर्धन के कार्यों के तहत जल संरक्षण, कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन को मजबूत करने विविध परिसंपत्तियों का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यों में अभी सीधे रोजगार के साथ ही मनरेगा के तहत निर्मित हो रही परिसंपत्तियों से भविष्य में जीविकोपार्जन के बेहतर संसाधन मिलेंगे।
Read More: 31 मई तक बंद रहेंगी ये दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया टोटल लॉकडाउन का आदेश
बस्तर में 31397 ग्रामीणों को रोजगार
बस्तर जिले में भी मनरेगा कार्य जोरों पर है। वहां संचालित विभिन्न कार्यों में अभी 31 हजार 397 श्रमिक काम कर रहे हैं। कार्यस्थलों पर सवेरे पांच बजे से ही श्रमिकों की चहल-पहल शुरू हो जाती है। सुबह पांच से आठ बजे के बीच ये अपने-अपने हिस्से का काम खत्म कर धूप तेज होने के पहले ही घर लौट आते हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए मजदूर मुंह ढंकने के लिए मास्क या गमछा का इस्तेमाल कर रहे हैं। परस्पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देशों के पालन के साथ ही सभी कार्यस्थलों पर साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था की गई है।