Publish Date - May 25, 2021 / 06:15 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST
भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना ड्यूटी पर तैनात रहे करीब साढ़े चार हजार शिक्षकों में से बीते दो महीने में 750 से ज्यादा की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक 2 हजार 845 शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब शिक्षक संगठनों की मांग है कि उन्हें कोरोना वॉरियर मानकर सरकार की कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करें।
संगठन की मांग है कि ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों को तत्काल 50 लाख की राशि, आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। इसके अलावा जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत नहीं हुई है और कोरोना से मौत हुई है उन्हें 5 लाख की राशि और आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति की भी मांग की है। वहीं इस मामले में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है टीचर सहित हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने मृत कर्मचारी के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का ऐलान भी किया है।