संविदा कर्मियों को काम नहीं देने के आदेश जारी, विभाग ने दिया बजट का हवाला | Order issued for not giving work to contract workers Department cited budget

संविदा कर्मियों को काम नहीं देने के आदेश जारी, विभाग ने दिया बजट का हवाला

संविदा कर्मियों को काम नहीं देने के आदेश जारी, विभाग ने दिया बजट का हवाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: May 11, 2020 8:49 am IST

भोपाल । वाटर शेड मिशन के संविदा कर्मियों को काम नहीं देने के आदेश जारी किए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ये आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें- सैन्य अभियांत्रिकी सेवा के 9,304 पद किए गए समाप्त, रक्षा मंत्री राज…

वाटर शेड मिशन के अंतर्गत 27 ज़िलों में 345 कर्मचारी संविदा पर भर्ती किए गए थे। काम नहीं देने के के पीछे विभाग का तर्क है कि चूंकि परियोजनाएं पूरी हो चुकीं हैं, इन परियोजनाओं के लिए अब बजट भी नहीं आ रहा है। ना तो केंद्र और ना ही राज्य सरकारें इन परियोजनाओं के लिए राशि भेज रहीं हैं। इस स्थिति में संविदाकर्मियों को किसी तरह का काम नहीं दिए जाने का निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने दिया है।

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1,278, तमिलनाडु में 669 और गुजरात …

बता दें कि वाटरशेड विकास की 2010-11 में स्वीकृत परियोजनाओं के लिए संविदाकर्मियों की भर्ती की गई थी।

 
Flowers