रायपुर। जिला अस्पताल, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो पालियों में ओपीडी लगाने को लेकर छत्तीसगढ़ गुरुवार को हड़ताल करेंगे। इस दौरान जिला अस्पताल के डाक्टर्स विभागीय आदेश के खिलाफ मरीजों का इलाज बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें- कोर्ट परिसर में मच गया हड़कंप, जब दस्तावेज तैयार करवाने आए युवक और …
प्रदर्शन छत्तीसगढ़ इन सर्विस डाक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि विभाग ओपीडी को दो नहीं तीन समय शुरू संचालित करवाएं लेकिन पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति के बाद। सीमित स्टाफ में अधिक सेवाएं लेना डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों का शोषण है।
ये भी पढ़ें- अब हर साल 12 से 14 जनवरी तक होगा युवा महोत्सव
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 1 जनवरी को आदेश जारी किया गया है जिसके तहत अब स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल में सुबह के अलावा शाम को भी ओपीडी लग रही है। डाक्टर्स इस नए आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए विरोध कर रहे हैं।