रायपुर: धान खरीदी और एमएसपी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासत जोरों पर है। जहां एक ओर कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर धान के समर्थन मुल्य को 2500 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, 1 दिसंबर से धान खरीदी के सरकार के फैसले को लेकर प्रदेश के सत्ता गंवाकर विपक्ष में बैठी भाजपा हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को सांसद निवास के बाहर नगाड़ा बजाने का फैसला लिया है।
हालात को देखते हुए प्रशासन ने सांसद सुनील सोनी के निवास के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे सांसद निवास पहुंचने लगे हैं।
भाजपा के सांसदों के घर के सामने कांग्रेसियों के प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस के इस तरह के प्रदर्शन से संघर्ष की स्थिति निर्मित होगी। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ेगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pL6lwtFaC3M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>