महासमुंद। जिले के महासमुंद के तुमगांव थाना के टीआई और एएसआई को घूसखोरी के आरोप में एसपी ने सस्पेंड किया है। घूसखोरी का एक वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में ट्रांसपोर्टर ने आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
Read More News: शिक्षक ने कर ली थी दूसरी शादी, पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, फिर खुद झूल गई फांसी पर
जानकारी के अनुसार तुमगांव थाना TI शरद ताम्रकर और ASI विजेन्द्र चंदनिहा दिनदहाड़े ट्रक चालकों से पैसों की उगाही कर रहे थे। वहीं अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर दोनों को तत्काल निलंबित किया है।
Read More News: आदिवासियों के दुश्मन नक्सली…ये बात बस्तर के भोले-भाले आदिवासियों को कैसे समझाएगी सरकार?
वायरल वीडियो में पुलिस ने 10,000 की मांग की जा रही है, लेकिन 5000 में सौदा पक्का पुलिस ने अपने ही सीसी कैमरे से बचते हुए साइड में चलने को बोल रहे हैं और वहीं 5000 गिनते हुए भी दिख रहे हैं। इसका वीडियो वायरल होते ही इधर महासमुंद पुलिस अधीक्षक तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार और चंदनिया को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों ने भी राहत की सांस ली।
Read More News: वीरांगना पर दंगल क्यों…आमजन को इससे क्या हासिल होगा?