ओंकारेश्वर: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओमकारेश्वर मंदिर के पट 85 दिन बाद आज खुल गए हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद रहे इस मंदिर को नए नियमों के साथ खोला गया है। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीयन करवाना पड़ रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अब भक्तों को 6 फीट दूर से भगवान ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं में नाराजगी है।
उधर ओमकारेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी प्रशासन के खिलाफ धरना तक देने की बात कह दी है। कर्नाटक से पैदल चलकर आए महंत अजुध्यानंद बाबा दर्शन की व्यवस्था से आक्रोशित हो गए। एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार ही मंदिर में दर्शन किए जा सकेंगे।
Read More: करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, अवैध कनेक्शन से हो रही थी खेत में सिंचाई