मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए सिकासेर बांध के 16 गेट, उफान पर नदी नाले, कई गांवों का संपर्क टूटा
मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए सिकासेर बांध के 16 गेट, उफान पर नदी नाले, कई गांवों का संपर्क टूटा
गरियाबंद: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं, नदी नाले भी उफान पर हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सिकासेर बांध के 16 गेट खोले जाने के बाद पैरी और सोढुर नदी उफान पर हैं। बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कई गांवों का संपर्क टूट गया है और गरियाबंद-छुरा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि सिकासेर बांध से 18000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा है।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी से भारी बारिश के आसार है। जबकि 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बुधवार के बाद आज सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, रात में भी राजधानी में काफी बारिश हुई है। आगे भी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। नदी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।

Facebook



