भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आज प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने फैसला लिया है कि सिर्फ एमपी वालों को ही मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियां मिलेंगी।
Read More News:इस शहर में 10 हजार के पार हुआ कोरोना केस, एक दिन में मिले 142 मरीज, देखें आंकड़े
इस फैसले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए युवाओं के लिए ऐतिहासिक फैसला बताया है। कहा कि अब प्रदेश के बच्चों को भी मध्यप्रदेश में नौकरियां मिलेंगी। फैसले का स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्रियों को शुभकामनाएं दी है।
Read More News: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी खरीदा जाएगा गोबर ! कन्यादान योजना की राशि में की गई कमी, पशुपालन मंत्री ने दी जानकारी
युवाओं को नौकरी देने को लेकर बड़ा ऐलान करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, अपने भांजे-भांजियों के हित को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरियाँ अब सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों को ही दी जाएंगी। इसके लिए आवश्यक कानूनी प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश के संसाधनों पर प्रदेश के बच्चों का अधिकार है।
Read More News:मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने के फैसले पर राष्ट्रपति ने