भोपाल: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, पंजाब सहित कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल सहित 7 शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रशासन ने शादी और शोक के कार्यक्रमों में लोगों की मौजूदगी को लेकर आदेश जारी किया है।
Read More: तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों को कुचला, पांच की मौत, मची अफरातफरी
जारी आदेश के अनुसार स्विमिंग पुल, क्लब और सिनेमाघर बंद रहेंगे। हालांकि इस संबंध में कहा गया कि जहां 20 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि होगी, वहीं पर ही प्रतिबंध लगाया जाएगा। रेस्टॉरेंट पर खाने में पाबंदी रहेगी, अब सिर्फ पार्सल सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं, शादी में 50 और शव यात्रा में 20 लोग ही हो शामिल सकेंगे।
दूसरी ओर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में वीकेंड लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने आज बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में भी वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
बता दें कि प्रदेश में कल 1502 नए मरीज मिले थे, सख्ती के बाद भी प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। कल राजधानी भोपाल में 362 नए मामले आए हैं, इंदौर में भी 387 नए केस दर्ज हुए है, प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई है। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बुराहनपुर में 1-1 मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 9292 हो गई है।