शासन की पहरेदारी में बिकेगी प्याज, कलेक्टर ने तय किए रेट, एक व्यक्ति को मिलेगी बस 2 किलो

शासन की पहरेदारी में बिकेगी प्याज, कलेक्टर ने तय किए रेट, एक व्यक्ति को मिलेगी बस 2 किलो

  •  
  • Publish Date - November 13, 2019 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भोपाल । प्याज की बढ़ी कीमतों के बाद लोगों को एवरेज दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए प्याज अब प्रशासन की पहरेदारी में बिकेगी। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल में चार स्थानों पर प्याज विक्रय केंद्र तय करने के साथ वहां अफसरों की डयूटी लगा दी है। कलेक्टर ने प्याज की अधिकतम दर भी तय कर दी है। प्याज अधिकतम 50 रुपए किलो बेच सकेंगे।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन, राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रप…

बुधवार को कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि बैरागढ़ सब्जी मंडी, विठटल मार्केट सब्जी मंडी, बीएचईएल और सर्वधर्म कॉलोनी में प्याज बेचने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अच्छी क्वालिटी की प्याज अधिकतम 50 रुपए किलो बिकेगी।

ये भी पढ़ें- दो ट्रेनों की भीषण भिड़ंत में उछल गई बोगियां, 15 लोगों की मौत, कई घ…

एक व्यक्ति अधिकतम दो किलो प्याज खरीद सकेगा। आदेश में कहा गया है कि प्याज के थोक विक्रेता अधिकतम 500 क्विंटल जबकि फुटकर विक्रेता अधिकतम 100 क्विंटल प्याज स्टोर कर सकते हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XgXQ7iDxzaE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>