भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की अध्यक्षता में बैठक, नगर निगम सामान्य सभा को लेकर पार्षदों से कर रहे वन टू वन चर्चा

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की अध्यक्षता में बैठक, नगर निगम सामान्य सभा को लेकर पार्षदों से कर रहे वन टू वन चर्चा

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर। 6 तारीख को होने वाली नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक को लेकर बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसे लेकर आज बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की अध्यक्षता में पार्षद दल की बैठक हो रही है।

Read More News: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव में किया जीत का दावा, बताई वजह

बैठक में श्रीचंद सुंदरानी बीजेपी पार्षदों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। वहीं संभावना जताई जा रही है कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर आज सहमति बन सकती है। बीजेपी पार्षद दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनी तो बिना नेता प्रतिपक्ष के सामान्य सभा होगी।

Read More News: भाजपा-कांग्रेस सहित तीन उम्मीदवारों को किया गया नजरबंद, कुछ स्थानों पर फायरिंग की भी खबरें

बता दें कि नगर निगम की इस परिषद की पहली सामान्य सभा छह तारीख को होगी। सचिवालय ने एजेंडे भी तैयार कर महापौर के पास अंतिम रूप देने के लिए भेज दिया है। सामान्य सभा में 29 एजेंडे होंगे। करीब 16 एजेंडे सड़कों और इलाकों के नामकरण से संबंधित है। प्रमुख मुद्दों में सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड में रखे हुए दो लाख टन से ज्यादा कचरे को डिस्पोज करने, शहर की चौड़ी सड़कों की मशीन से सफाई और तेलीबांधा में तैयार होने वाले ऑक्सीजोन का प्रस्ताव है।

Read More News: उपचुनाव के दौरान कई स्थानों पर हुई फायरिंग, दिग्गी बोले- हमने अफसरों और चुनाव आयोग को पहले ही कर दिया था आगाह