बीजापुर: केंद्र और राज्य की सरकारों के अथक प्रयास के बावजूद भी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। नक्सली आए दिन इलाके में वारदातों का अंजाम देने की कोशिश में है। आज भी नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। वहीं, विष्फोटक की चपेट में आकर देा जवान भी घायल हो गए। इस घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
Read More: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 29 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार मामला बासगुड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां सुरक्षा जवानों को जंगल में नक्सलियों के छीपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जवानों की टीम जंगल के लिए रवाना हुई, लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया, जबकि दो जवान घायल हो गए। मोके से पुलिस जवानों ने भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री भी बरामद की है।