बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी नक्सली

बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी नक्सली

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बीजापुरः प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में लाख कोशिशों के बावजूद नक्सलियों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। वे लगातार सुरक्षा जवानों और ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी बीच बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जवानों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। पुलिस की टीम ने मौके से भरमार और पिट्ठू सहित भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद की है।

Read More: दो दिवसीय प्रवास पर दिल्ली रवाना हुए PCC चीफ मोहन मरकाम, संगठन पुर्नगठन को लेकर वरिष्ठ नेताओं से करेंगे चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार घटना मिरतुर थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों ने सर्चिंग जवानों पर हमला बोला है। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी फायरिंग में एक नक्सली को ढेर कर दिया। फिलहाल सर्चिंग जारी है। इस घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।

Read More: पंजाब के किसानों ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया- शिवसेना