रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में बड़ी जानकारी दी है। अजय चंद्राकर ने सदन में बताया कि एक और विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। अजय चंद्राकर विधायक का नाम सदन में बता सकते इससे पहले ही स्पीकर चरणदास महंत ने उन्हें शांत करवा दिया। साथ यह भी कहा कि प्रश्नकाल के बाद इस बात को सदन में रखें।
Read More: थाने में हुई फायरिंग, आरक्षक के पैर पर लगी गोली, मचा हड़कंप
गौरतलब है कि विधायक अजय चंद्राकर को भी एक रेत कारोबारी ने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि मामले की जानकारी होने के कुछ समय बाद ही आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने सदन में रेत माफियाओं का मुद्दा उठाने के चलते अरोपी ने अजय चंद्राकर को धमकी दी थी।