रायपुर: राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन पर सिटी बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खरोरा से रायपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली सिटी बस रविवार शाम स्टेशन पर आकर रूकी थी। इसी दौरान बस अचानक आगे बढ़ गई और सामने पैदल जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिटी बस चालक बस में हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था। घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में पथराव किया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: दो बाइकों में जबर्दस्त भिड़ंत, चार युवकों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के अनुसार खरोरा से रायपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली सिटी बस ने रविवार को एक युवक को चपेट में ले लिया। हादसे से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने लोगो को समझाइश देकर बस को अपने में कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। अज्ञात मृतक के पास से खरोरा से पंडरी तक का एक सिटी बस का टिकट मिला है, जिससे पुलिस आशंका जता रही है कि मृतक खरोरा का रहने वाला है। साथ ही जीआरपी अज्ञात मृतक की शिनाख्ती में जुट गई है।