घरेलू समस्या का एक क्लिक पर समाधान, कौशल विकास प्राधिकरण विभाग ने लांच किया संगी ऐप

घरेलू समस्या का एक क्लिक पर समाधान, कौशल विकास प्राधिकरण विभाग ने लांच किया संगी ऐप

  •  
  • Publish Date - January 21, 2020 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर। अब आपको मेड,कुक,ड्राइवर बस एक क्लिक करते ही मिल जाएंगे। जी हां कौशल विकास प्राधिकरण विभाग की ओर से रोजगार संगी ऐप लांच किया गया है।

ये भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे 36 केंद्रीय मंत्रियों …

संगी ऐप के जरिएआपको बड़ी आसानी से सिक्योरिटी गार्ड, टेलर, प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन मिलेंगे यानि छोटी छोटी सुविधाओं के लिए अब भटकने की जरुरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- बीवी मोबाइल पर घंटों रहती थी व्यस्त, मना किया तो नहीं मानी, पति ने …

इस ऐप को राज्य कौशल विकास प्राधिकरण विभाग के पोर्टल से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं। बहुत जल्द ये ऐप प्ले स्टोर पर भी मिलेगा। ऐप से सुविधा लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद अपने अपने क्षेत्र के हिसाब से ये सारी सुविधाएं मिलेंगी।